About us
हमारे सभी भारतवासियों को मेरा सादर प्रणाम | हमारे स्कुल की सभी पाठ्य पुस्तकों में प्रतिज्ञा लिखी होती वो हम सबको याद है उसमे चौथी लाइन है '' इसकी समृद्ध एवम् विविध संस्कृति पर हमें गर्व है "। हमारी 'विविध संस्कृति' क्या है ? यह बताने के प्रयास मैं folkartsindia इस ब्लॉग के माध्यम से कर रहा हूँ जिसपर मै आपको भारतीय लोककलाओं के बारे में जैसे की विविध राज्यों का लोकसंगीत, लोकपरम्परा, लोकनाट्य, लोकवाद्य, लोकनृत्य, लोकगीत, लोकसाहित्य और भारतीय सांस्कृतिक धारा इनके बारे में जानकारी देने का प्रयास करूँगा | वैसे अगर देखा जाये तो भारतीय संस्कृति यह एक विशाल ज्ञान का भण्डार है इसमें अर्थशास्त्र, गणित, स्थापत्य, वास्तुकला, शिल्प, संगीत, नृत्य, नाट्य, विविध धर्म, दर्शन, साहित्य, विविध भाषा, विविध उत्सव - त्यौहार, ग्राम और नागरी जीवन, आदि विषय आते है | हम इसमें से केवल भारत की लोककला लोकसंगीत इस विषय पर ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देंगे |
मैं ने जब अपने देश के विविध राज्यों के लोकसंगीत, लोकवाद्य, लोकनाट्य, लोकपरम्परा इनके बारे में जानने के लिए इंटरनेट के माध्यम से प्रयास किया तो मुझे कई बार निराश होना पड़ा, कभी किसी राज्य के लोकनृत्य के बारे में उसके नाम से थोड़ी बहुत जानकारी मिली, तो कभी किसी राज्य के लोकवाद्य के नाम बारे में खुद गुगल बाबा को कोई जानकारी न दे सका | गुगल बाबा जानकारी तभी देगा जब उस पर वो जानकारी उपलब्ध हो तब मैने यह ठान लिया इस विषय के बारे में जानकारी देने का कार्य मैं इस ब्लॉग के माध्यम से करूँगा ताकि मेरे जैसी जानकारी पाने के लिए कोई अगर गुगल बाबा से सवाल पूंछे तो उसको निराश होना न पड़े | दोस्तों आप यह About us पढ़ रहे है लेकिन आप के राज्य का कोई लोकवाद्य या कोई नृत्य के बारे में जानकारी नहीं मिल रही हो तो दोस्तों आप निराश मत हो जाए यह विषय बहुत ही बड़ा है इसलिए इसे पूरा करने में थोड़ा समय लग सकता है| अगर आपके कोई सुझाव या सवाल हो मुझे folkartsindia15@gmail.com इस ईमेल पर लिख सकते है | मैं हमेशा आपको बेहतरीन जानकारी देने का प्रयास करूँगा क्योंकि विविधताओं से भरी मेरे देश की परंपरा और संस्कृति इसका मुझे अभिमान है |
About us:-
Name:- Vikas Kokate
City:- Thane
Pin:- 421505
State:- Maharashtra
Contact:- folkartsindia15@gmail.com
Youtube Channal:- https://www.youtube.com/channel/UCu8X9X1bTMH1VfQpqhOnFrg
कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know